Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मारपीट मे तीन लोग घायल थाना प्राथमिक दर्ज  लातेहार, सदर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जुबली चौक मोड़ के पास

मारपीट मे तीन लोग घायल थाना प्राथमिक दर्ज

लातेहार, सदर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जुबली चौक मोड़ के पास बीते शाम टेंपो वह मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिसे टेंपो चालक व मोटरसाइकिल चालक में तू तू मैं मैं होने लगा जिसके बाद टेंपो चालक ने कुछ अन्य लड़कों के सहयोग से मोटरसाइकिल में सवार लोगो पर मारपीट करने लगा जीससे सासगं निवासी रजीया बीबी (29)असरफ रजा (12) गुङीया बीबी (28)असलम आलम (30) गंभीर रूप से घायल है जीनका उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है । घायल युवक असलम मियां ने बताया कि हम लोग अपने बच्चे और परिवार के साथ हॉस्पिटल गए थे हॉस्पिटल से लौटकर अपने घर सासंग जा रहे थे कि जुबली चौक मोड़ के पास थाना चौक से आ रही टेंपो ने टक्कर मार दी जीससे मेरा बच्चा व मेरी पत्नी नीचे गीर गया बचे रोता देख । हम लोगों में तू तो मैं होने लगा हल्ला गुल्ला सुन टेंपो चालक जुबली चौक निवासी पवन कुमार अपने अन्य सहयोगी को बोलाया और हम लोगों पर अंधा धुंध लाठी व डंटा से मारपीट करने लगा जीससे मेरी पत्नी रजीया बीबी, बेटा असरफ रजा व बहन गुङीया बीबी गंभीर रूप घायल है।मारपीट के दौरान मेरा मोबाइल भी पटक कर फोड़ दिया गया।वही पुलिस को आता देख वे लोग वहाँ से फरार हो गये । जीसका सदर थाना में प्राथमिक दर्ज कराया गया है

Related Post