आशुतोष कुमार चंदवा, प्रदीप वर्मा हेरहंज व आशुतोष यादव महुआडांड़ थाना प्रभारी बनाए गए

लातेहार। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने थानेदार समेत 10 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जिसमें दो पुलिस निरीक्षक, पांच पुलिस अवर निरीक्षक, दो सअनी व एक परिचारी शामिल है। स्थानांतरण सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर पदस्थापित थाना में योगदान देने का निर्देश दिया है। चंदवा थाना प्रभारी मदन शर्मा को स्थानांतरण करते हुए प्रभारी अपराध शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय लातेहार में योगदान देंगे। जबकि आशुतोष कुमार प्रभारी अपराध शाखा पुलिस अधीक्षक लातेहार से स्थानांतरण करते हुए चंदवा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं हेरहंज थाना प्रभारी जमील अंसारी को स्थानांतरण करते हुए अनुसंधान विंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय लातेहार, प्रदीप वर्मा को लातेहार थाना से स्थानांतरण करते हुए हेरहंज थाना प्रभारी बनाया गया है। आशुतोष यादव को अनुसंधान विंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय लातेहार से स्थानांतरण करते हुए महुआडांड़ थाना प्रभारी, महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक को लातेहार थाना, पुअनि जानू कुमार लातेहार थाना से बरवाडीह थाना, परिचारी गौतम कुमार जिला नियंत्रण कक्ष लातेहार को परिवहन फोर्स शाखा लातेहार, सअनि नंद कुमार तिवारी गारू थाना को टास्क फ़ोर्स शाखा लातेहार, सअनि पंकज शुक्ला बरवाडीह थाना से टास्क फोर्स शाखा लातेहार बनाया गया है।

