Fri. Oct 18th, 2024

फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल में टॉस से जगराहा ने अर्धे को हराया।  खेल से होता है शारीरिक और बौद्धिक विकास : अयुब खा

 

 

फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल में टॉस से जगराहा ने अर्धे को हराया।

 

खेल से होता है शारीरिक और बौद्धिक विकास : अयुब खान

 

चंदवा। कामता पंचायत के ग्राम कामता परसाही में परसाही फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल में टॉस किया गया जिसमें जगराहा ने अर्धे को हराकर टूर्नामेंट में विजेता बना,

फाइनल मुकाबला में मेजबान टीम जगराहा व अर्धे के बीच टॉस किया गया,

रविवार 22 अगस्त को फुटबॉल का फाईनल मुकाबला था लेकिन अधिक टीमें बच जाने और बारिश होने से खेल विलंम्ब से शुरू हुई इसके कारण शाम तक सेमीफाइनल का ही खेल चलता रहा,

अंधेरा होने के कारण चार टीमें बच गई चारों टीमों की सहमति से फुटबॉल क्लब ने टॉस किया जिसमें जगराहा विजेता बना जबकि दुसरे स्थान पर अर्धे, तीसरे स्थान पर पतराटोली, चौथे स्थान पर चांपी रहा,

मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान, वार्ड सदस्य राजु कुमार साव, आयोजन कर्ता छोटु गंझु, मंजय उरांव ने संयुक्त रूप से विजेता टीम जगराहा को 20 किलो दुसरे स्थान पर रहने वाले अर्धे टीम को 15 किलो तीसरे स्थान वाले पतराटोली को 10 किलो चौथे स्थान वाले चांपीं टीम को 8 किलो पुरस्कार स्वरूप मुर्गा वितरण किया,

इस टुर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने खेल में भाग लिया,

फुटबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने कहा कि शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरी है, कहा कि खेल में एक की हार होती है तो दूसरे की जीत, हार कुछ सीखने और बेहतर करने का अवसर प्रदान करता है, हार मे जीत छिपी रहती है, स्थानीय स्तर पर इस तरह की खेल होने से खिलाड़ी निकलते हैं जो गांव का नाम रौशन करते हैं साथ ही अपने मॉ बाप का भी मान बढ़ाते हैं, उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजकों की हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी, वार्ड सदस्य राजु साव, खेल के आयोजन कर्ता छोटु गंझु, क्लब कप्तान दीपू गंझु ने भी संबोधित करते हुए खिलाड़ियों की और सक्रिय भुमिका निभाकर खेल को सफल बनाने के लिए साथियों की सराहना की,

मौके पर खेल आयोजक कर्ता छोटु गंझु, क्लब के कप्तान दीपू गंझु, वार्ड सदस्य राजु कुमार साव, रेफरी दिनेश उरांव, संतोष साव, महेंद्र गंझु, गोपी गंझु, राजेश गंझु, प्रदीप साव, जीतनू साव, मंजय उरांव, रमजान सांई चिस्ती, राकेश गंझु, मुन्ना गंझु, लालु गंझु, मुकेश गंझु, रविन्द्र गंझु, सुलेन्द्र गझु, अनिल भुइंया, सहेंन्द्र गंझु, अजय गंझु, करन गंझु, महेश साव, विजय कुमार, गुड्डू अंसारी, सदाम अंसारी व अन्य शामिल थे।

Related Post