Sat. Jul 27th, 2024

भालू नें किया युवक पर हमला, स्थिति गंभीर मामला पलामू व्याघ्र परियोजना क्षेत्र का

*भालू नें किया युवक पर हमला, स्थिति गंभीर*

*मामला पलामू व्याघ्र परियोजना क्षेत्र का*

*गारू* संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत अंतर्गत अति सुदूरवर्ती ग्राम हेनार में रविवार की सुबह खुखड़ी लेने गए एक युवक पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। युवक का नाम मोहन बृजिया उम्र 30 वर्ष पिता तोबे बृजिया हेनार निवासी है। गांव वालों नें बताया कि, मोहन रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे बांस वाला खुखड़ी चुनने गांव से नजदीक ही जंगल में गाया था। चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर गांव वालों नें मोहन को किसी तरह से भालु के चंगुल से बचाये। यहाँ जख्म को देखते हुए उन्हें लातेहार में इलाज के लिए पहुँचाया। बताते चलें कि हेनार गांव पलामू व्याघ्र परियोजना क्षेत्र से चारों ओर से घिरा हुआ है। जिसके कारण गांव के आसपास ही कई खतरनाक जानवर घूमते रहते हैं, खासकर मकई के इस सीजन में गांव की ओर भालू का रुख आम बात है। भालू मकई के दूध भरे दानों को खासा पसंद करता है।

Related Post