आज ओल्ड एज होम हज़ारीबाग़ में , दहेज मुक्त झारखंड संस्था की ओर से जावेद ख़ान भाई के मध्यम से वहा के सदस्यों के बीच बिस्किट , फल , साबुन और सर्फ का वितरण किया गया
। साथ ही उन से मिलकर उनका हाल चाल लिया गया । जावेद खान भाई संस्था से जुड़कर इन के लिए कार्य करना चाहते है । आने वाले दिनों में बुजुर्गो के बीच उन के पसंदीदा सामग्री का वितरण करेंगे। मौके पर सभी बुजुर्गो के साथ साथ दहेज मुक्त झारखंड महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव श्रीमती पूजा कुमारी जी एवं दहेज मुक्त झारखंड और वर्ल्ड केअर फाउंडेशन के जावेद जी भी मौजूद थे।