लातेहार सदर थाना क्षेत्र के कुरा ग्राम निवासी बाबूलाल प्रजापति के 14 वर्षीय पुत्र श्याम पंडित की फिरौती के लिए अपहरण में शामिल तीन युवकों को लातेहार पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है इस आशय की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा लातेहार थाना में दी बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजनी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई इस घटना में शामिल लातेहार शहर के बाजार निवासी मिथुन पंडित 25 वर्ष तथा लातेहार शहर के करकट मोहल्ला निवासी अमित कुमार इस वर्ष राहुल कुमार 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया और श्याम पंडित को सकुशल बरामद कर दिया गया उन्होंने बताया कि मिथुन पंडित पूर्व में भी कई कांडों में जेल जा चुका है उनके पास से चार मोबाइल एक अल्टो कार jh01 7393 को बरामद किया है

