Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

खाद्य आपूर्ति एवं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव लातेहार पहुंचे कार्यकर्ताओं से मिले

*खाद्य आपूर्ति एवं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव लातेहार पहुंचे कार्यकर्ताओं से मिले*।

 

*चंदवा प्रखंड अध्यक्ष असगर खान ने मंत्री के समक्ष बीस सुत्री कमिटि में पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों की भागीदारी तथा छेत्र से जुड़े जनहित के मामले को रखा*

 

*इसके अलावे वित्त मंत्री की समक्ष प्रखंड अध्यक्षों ने भी बैठक में रखी अपनी बात*।

 

लातेहार, खाद आपूर्ति एवं वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव का जिले के प्रखंड अध्यक्षों ने लातेहार परिसदन भवन में अंगवस्त्र भेट कर जोरदार स्वागत किया, वित्त मंत्री ने प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष असगर खान ने मंत्री के समक्ष बीस सुत्री कमिटि में पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों की भागीदारी तथा छेत्र से जुड़े जनहित के मामले को रखा, इसके अलावे प्रखंड अध्यक्षों ने अपने अपने छेत्र की समस्याओं को रखा, मंत्री ने सभी अध्यक्षो को आस्वस्त करते हुए सभी समस्याओं की निदान शीघ्र ही करने का आश्वासन दिया है। मंत्री ने प्रखंड अध्यक्षों से कहा कि कोरोना काल को लेकर समस्याओं का निदान करने में कुछ दिक्कतें आ रही है, वैश्विक महामारी से जल्द ही निजात मिल जाएगी, चुनावी घोषणा के अनुरूप सरकार कार्य कर रही है, बीस सूत्री कमिटि के बारे में उन्होंने कहा कि ये गठबंधन कि सरकार है, सभी गठबंधन के साथी मिल जुलकर कार्य करेंगे ताकि किसी को गठबंधन कि सरकार से निराशा महशुस न हो मंत्री महोदय से मिलने वालों मे तथा बैठक में शामिल होने वालों में चंदवा प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, बालामाथ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जुबैर, बारीयातु प्रखण्ड अध्यक्ष रिगन प्रसाद, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष शम्भू यादव, हेरहंज प्रखण्ड अध्यक्ष लाडले हसन, मनिका प्रखण्ड अध्यक्ष राजकिशोर सिंह,

गारू प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राम, ज़िला अल्पसंख्यक अध्यक्ष सलाम अंसारी,रब्बानी अंसारी, ज़िला युवा अध्यक्ष आफताब आलम,श्रीराम शर्मा,साजन कुमार, सुनील प्रसाद,पंकज तिवारी, गुड्डू सिंह व अन्य शामिल थे।

Related Post