लायंस क्लब फेमिना का पांचवा स्थापना दिवस नोवांता होटल आदित्यपुर में मनाया गयाl क्लब की 20201 – 22 की अध्यक्ष सारिका सिंह बनी । क्लब को इंस्टॉल किया पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नलिनी मुखर्जी ने, मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 322 ए के गवर्नर सिद्धार्थ मजूमदार थे । क्लब को इंडक्ट किया फस्ट व्हीडीजी विवेक चौधरी ने, क्लब में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कंचन सिंह, सेकंड व्हीडीजी कमल जैन, पूर्व डिस्टिक गवर्नर एके श्रीवास्तव, सीमा बाजपेई, पूर्वी घोष थे। क्लब की सचिव बनी सुचित्रा रुंगटा, कोषा अध्यक्ष आभा रुंगटा व पुष्प लता सेनापति तथा वीपी डॉक्टर मंजू रानी सिंह । क्लब के सदस्य शालिनी सिन्हा, सुनीता जयसवाल, सुमन सिंह, साहिबा अग्रवाल, डॉ बनिता सहाय पुष्कर वाला, डॉ सुषमा रानी, लघु गोप मौजूद थे । ZC सोता दास, पलाश कांत, नवनीत चौधरी तथा अन्य क्लबों के अध्यक्ष भी मौजूद थे । इस कार्यक्रम के साथ क्लब ने सावन महोत्सव मनाया । जिसमें सावन क्वीन पी पुष्प लता बनी ।