Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पिकप वाहन चोर को महुआडांड़ थाना पुलिस ने वाहन समेत गिरफ्तार कर गुमला थाना को किया सुपूर्द।

महुआडांड़ पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की महिंद्रा पिक अप के साथ आरोपी चोर वाहिद साह(20) पिता स्व कबीर शाह वर्ष,टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर(छत्तीसगढ़) को पकड़ कर गुमला थाना के सुपुर्द कर दिया।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी असीम रजक ने बताया कि सोमवार की रात्रि गुमला के सिसई रॉड से जब्बार आलम की पिकअप की चोरी हो गई थी जिसकी त्वरित सूचना अगल बगल के थानों को दी गई थी जिसपर बिरसा चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था,इस दौरान संदेह होने एक पिकअप सवार को रोक कर पूछताछ किया गया वाहन का कागजात दिखाने को कहा तो वह कागज दिखा नहीं पाया,इसके बाद जब नम्बर को नोट किया गया तो पता चला कि इसी पिकअप की चोरी सोमवार रात्रि हुई थी।पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया एवं युवक को हिरासत में ले लिया एवं मामले की सूचना गुमला थाना को दी।जिसपर गुमला पुलिस ने महुआडांड़ पहुँच युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

Related Post