Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

राज्य के माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता पहुँचे अपने पैतृक गांव, खेतों में चलाया हल

 

 

चतरा-

 

राज्य के माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता पहुँचे अपने पैतृक गांव, खेतों में चलाया हल

राज्य के माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता जी आज सोमवार को अपने पैतृक गांव कारी पहुँचे। माननीय मंत्री अपने खेतों में जाकर हल चलाकर धान रोपनी की। हरेक वर्ष के भांति इस वर्ष भी माननीय मंत्री अपने गाँव खेती बाड़ी करने पहुँचे। इस मौके पर माननीय मंत्री ने कहा की भारत कृषि प्रधान देश है। लेकिन यहां के किसान अब भी गरीब है। गांव में जीविकोपार्जन का आधार खेती है। भारत कृषि प्रधान है इस तथ्य का प्रमाण यह है कि विश्व में चावल उत्पादन में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि किसानों को खेती बारी के साथ साथ दुधारू गाय,भैंस का पालन भी करना चाहिए।

Related Post