मृतक के परिजनों से मिले स्थानीय विधायक, दी सहायता राशि
मृतक के परिजनों को सरकारी प्रवाधान के तहत मिलेगा लाभ-बैधनाथ राम
’
लातेहार जिले में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश में सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा गांव में घर गिरने से दो बच्चों के मौत की घटना सुनकर लातेहार विधायक बैधनाथ राम रविवार को पदाधिकारियों की टीम लेकर मृतक के घर पहुंचे।
जहां मृतक के परिवार वालों को चावल, कंबल व काम-क्रिया को लेकर नगद राशि प्रदान की।
विधायक ने लातेहार बीडीओ को तुरंत आवास देने का निर्देश दिया। साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाने की बात कही।
ग्रामीणों ने विधायक से विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन दिलाने की मांग की। जिस पर विधायक ने जल्द से जल्द बीडीओ को पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, सीओ रुद्र प्रताप, बीडीओ मेघनाथ उरांव, सुदामा प्रसाद, अंकित पाण्डेय, नशीम अहमद, आर्शेंन तिर्की, आशीष गुप्ता, विवेक गुप्ता, संदीप कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे