Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

महुआडांड अनुमंडल कार्यालय के सभागार एसडीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक।

समीक्षा के क्रम में दिए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश।

 

मनरेगा एवं पीएम आवास समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा।

 

महुआडांड अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर महुआडांड प्रखण्ड में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की एवं विकास योजनाओं को गति देने को लेकर पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने बाल विकास परियोजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, पीएम आवास समेत अन्य योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करवाऐं। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के संचालन में किसी प्रकार के गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिले अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने लंबित सभी आवास को अविलंब पूर्ण करवाने का निर्देश दिया साथ ही मनरेगा योजनाओं की समीक्षा कर मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में योजनाएं संचालित कर रोजगार सृजन को लेकर निर्देशित किया। एसडीएम ने राजस्व से सम्बंधित कार्य की भी समीक्षा की l उन्होंने दाखिल-खारीजके मामले लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त किया एवं समय दाखिल खारीज का निष्पादन करने एवं राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी से अन्य संचालित योजनाओं की भी जानकारी ली गई एवं बारी-बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में महुआडांड बीडीओ टुडू दिलीप, बीईओ राजकुमार ठाकुर रंजन, महिला प्रर्यवेक्षिका श्रीमती श्वेता कुमारी एवं प्रिस्का मटिल्दा कुजूर, गोदाम प्रबंधक, जेएसएलपीएस, पीएमएवाई, 15वें वित्त, स्वच्छ भारत मिशन के प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत सेवक, राजस्व कर्मी समेत प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मी मौजूद थे।

Related Post