Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

Train accident:टाटानगर रेलवे स्टेशन के नजदीक ईस्ट यार्ड मेन लाइन के पास मालगाड़ी की तीन बोगियां हुई बेपटरी, रिलीफ़ ट्रेन द्वारा राहत का कार्य जारी,

घटना अहले सुबह 4 बजे की बताई जा रही है जहां मालगाड़ी अपलाइन से टाटानगर आ रही थी तभी यह घटना ईस्ट यार्ड मेन लाइन के स घटी, मेन लाइन होने की वजह से अप डाउन लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गई है,  घंटो ट्रेन के रुक जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मालगाड़ी की बोगी किस कारण से बेपटरी हुई है इस पर अभी अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिए, फिलहाल मेन लाइन होने की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1fk1fVf01q8[/embedyt]मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण टाटानगर से गुजरने वाली अप ट्रेन दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम, उत्कल, पटना जाने वाली टाटा दानापुर और छत्तीसगढ़ दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत टाटा हटिया हटिया पैसेंजर फस गई जबकि डाउन में ओडिशा की संपर्क क्रांति हावड़ा गीतांजलि अहमदाबाद फसी है इसके कारण हावड़ा मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया दोनों ट्रेनों को खड़कपुर से मिदनापुर चांडिल होकर चक्रधरपुर से मार्ग पर चलाया जाएगा।

Related Post