Sat. Jul 27th, 2024

चंदवा। लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को मिली गुप्त के आधार पर एसडीपीओ  संतोष मिश्रा थाना प्रभारी मदन शर्मा के नेतृत्व मेंचंदवा पुलिस ने दो क्विंटक कंडक्टर वायर के साथ चार चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

*चंदवा पुलिस ने दो क्विंटल कंडक्टर वायर के साथ चार चोरो को किया गिरफ्तार*

 

चंदवा। लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को मिली गुप्त के आधार पर एसडीपीओ  संतोष मिश्रा थाना प्रभारी मदन शर्मा के नेतृत्व मेंचंदवा पुलिस ने दो क्विंटक कंडक्टर वायर के साथ चार चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पुनि सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया की क्षेत्र में लगातार तार चोरी की घटना की सुचना मिल रही थी जिसके अलोक में थाना कांड संख्या 80/21 दर्ज किया गया है।जिसके अलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सुचना मिली थी की जमीरा पंचायत के दुबी गांव में चोरो द्वारा तार चोरी कर बिक्री के लिये छुपा कर रखा गया है।सुचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने दुबी गांव से छुपा कर रखे गये लगभग दो क्विंटल कंडक्टर वायर के साथ चार लोगो को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक उंराव पिता खदिया उंराव (20)वर्ष अरदीप उंराव पिता महावीर उंराव (20)वर्ष लालदेव उंराव पिता स्व सोमलाल उंराव (22)वर्ष अजय उंराव पिता स्व जयराम उंराव (22) वर्ष सभी ग्राम दुबी थाना चंदवा निवासी।श्री शर्मा ने बताया की तार चोरी में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।गिरफ्तार आरोपियों को धारा 379 तहत लातेहार कारा भेज दिया ।छापामारी दल में मुख्य रूप से पुनि सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा,पुअनि विकास कुमार शर्मा,पुअनि नरायण यादव,पुअनि सुनील टूटी,पुअनि राजीव कुमार भगत समेत थाना रिजर्व गार्ड व सशस्त्र बल एंव सैट -8 के जवान शामिल थे।

Related Post