*कन्साईन फैक्ट्री से लोहा चोरी करते चोर समते पिकअप गाड़ी को पुलिस ने किया जब्त*
संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
*👉पिछले कई महीनों से फैक्ट्री मे चोरी हो रहा था*
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के तसतवार ग्राम स्थित एस एस सिरामिक एंड मिनरल कन्साइन फैक्टरी से लोहा चोरी करते पुलिस ने चार चोरों को पिकअप वैन के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जब्त वैन में 48 पीस लोहे की रॉड लदी थी।
प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल गठित कर मंगलवार कि देर रात गस्ती के दौरान पुलिस ने देखा कि एस एस सिरामिक एन्ड मिनरल कन्साइन फैक्ट्री में एक पिकअप वैन संख्या जेएच19 बी-6275 में चोरी कर रॉड को लोड किया जा रहा था।
जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 4 चोरों को पकड़ा
1, सदाम हसन (जीपुआ),
2,मिथलेश लोहरा (हाथडीह बालूमाथ),
3,आफ़ताब आलम (शेरेगड़ा, बालूमाथ)
4,मो० सदाम उर्फ सिकंदर पंडरा (कुड़ु)
को रंगे हाथ पिकअप वैन के साथ पकड़ने में सफल रही।
गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध बालूमाथ थाना कांड संख्या 133/2021 के तहत धारा-379/411 भादवि के अन्तर्गत मामला दर्ज की गई है। और सभी गिरफ्तार लोगों को लातेहार जेल भेज दिया गया है।