Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पुल से एक युवक ने शनिवार की सुबह छलांग लगा दिया। शुक्र रहा कि चिरकुंडा पुलिस की सक्रियता व स्थानीय युवकों के सहयोग से उसे बचा लिया गया

नेतरहाट तालाब का फोटो

धनबाद// चिरकुंडा में पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा के बीच बने बराकर सड़क पुल से एक युवक ने शनिवार की सुबह छलांग लगा दिया। शुक्र रहा कि चिरकुंडा पुलिस की सक्रियता व स्थानीय युवकों के सहयोग से उसे बचा लिया गया। बराकर पुल से छलांग लगाने युवक 18 वर्षीय रमेश नाग नामक युवक निरसा के गोपालगंज का रहने वाला है और फिलहाल खतरे से बाहर है।

Related Post