Sat. Jul 27th, 2024

लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। किस्को प्रखंड के आरिया पंचायत भवन में बिना 18 साल के ही जबरजस्ती वैक्सीन लगा दी गई,

लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। किस्को प्रखंड के आरिया पंचायत भवन में बिना 18 साल के ही जबरजस्ती वैक्सीन लगा दी गई, युवक बोलता रहा अपना आधार कार्ड भी दिखाया लेकिन उसकी एक न सुनी गई और जबरजस्ती टीका लगा दिया गया। किस्को प्रखंड अंतर्गत निरहू गांव के रहने वाले युवक दानिश खान उम्र 17 साल जब आरिया बजार सब्जी लेने गया था तो वहा पर मौजूद पुलिस बल, डॉक्टर और प्रभारियों ने उसे जबरजस्ति टीका लगवा दिया गया, जबकि दानिश कहता रहा और आधार कार्ड दिखाता रहा की उसकी उम्र अभी 18 साल नही हुआ है , उसकी एक न सुनी गई और तत्काल टीका लगा दिया गया। वही टीकाकरण की पर्ची में 2003 जन्म वर्ष लिख कर घर भेज दिया गया, जबकि आधार कार्ड पर 2004 जन्म वर्ष है। बताया जा रहा है वहा पर किस्को सामुदायिक केंद्र के डॉक्टर के साथ प्रखंड पासुपालक पधाधिकारी प्रभार मे थे उसके साथ रोजगार सेवक, नर्स और पुलिस बल मौजूद थे। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार भय में है।

Related Post