गढ़वा पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अंतरराज्यीय गैंगस्टर समेत तीन गिरफ्तार
गढ़वा पुलिस ने गुरूवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में देशी पिस्टल और अर्धनिर्मित हथियार के साथ अंतरराज्यीय गैंगस्टर समेत तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुख्यात कारोबारी प्रेमकुमार चौधरी उर्फ पपू चौधरी, पिंकू विश्वकर्मा और रमेश विश्वकर्मा के पास से नौ देशी पिस्टल सहित अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है।
छापामारी के दौरान मिली सफलता
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने गुरूवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने के लिए जिले में लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। उसी दौरान सदर थाना के चिरौंजिया मोड़ से पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुख्यात हथियार कारोबारी नवादा निवासी प्रेम प्रकाश चौधरी उर्फ पपू चौधरी को एक आठ चक्रिय देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।
हथियार बनाने का सामान
बतो गांव में चल रहा था मिनी गन फैक्ट्री
पप्पू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने कई खुलासे किए। पप्पू की निशानदेही पर एक टीम बनाकर केतार में छापेमारी की गई। जहां केतार के बतो गांव से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन करने वाले बत्तो निवासी पिंकु विश्वकर्मा और रमेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मिनिगण फैक्ट्री को ध्वस्त करते हुए अर्धनिर्मित हथियार और हथियार तैयार करने वाले उपकरण को जब्त कर लिया गया।
बरामद हथियार
उन्होंने बताया कि पप्पू की निशानदेही पर सात चक्रिय पांच देशी पिस्टल, छह चक्रिय एक पिस्टल, सिंगल शॉट का एक पिस्टल, डबल बैरल का एक देशी कट्टा, एक पिस्टल का खाली मैगजिन, पांच बैरल, एक रेती, रिमर, टोपना, छेनी, टोपना जब्त किया गया। एसपी ने बताया कि पपू चौधरी का अपराधिक इतिहास रहा है।
हथियारों के जखीरा के साथ गढ़वा एसपी
वह गढ़वा जिला के साथ-साथ यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में आर्म्स का सप्लाई करता है। उस पर आर्म्स एक्ट के गढ़वा, पलामू और छत्तीसगढ़ में कई मामले दर्ज है। आर्म्स एक्ट के मामले में वह कई बार जेल भी जा चुका है। एसपी ने बताया कि पुलिस के सक्रियता के कारण हथियार कारोबारी काफी कमजोर हुए है। उसके कारण वे हथियार का सप्लाई नहीं कर पा रहे है। ऐसे में अपराधिक गतिविधि भी कम हुआ है।
छापामारी दल
उन्होंने कहा कि इस मामले के उद्भेदन में लगे सभी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जा जाएगा। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मोहित कुमार, संजय कुमार, सदानंद कुमार, महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी, केतार थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि, कृष्ण कुमार कुशवाहा शामिल थे।