Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

महुआडांड़ प्रखंड के सिरसी गांव में छः महीने से पीएम आवास अधूरा।एक विधुवा भी है इसमें शामिल।

प्रखंड के नेतरहाट पंचायत के ग्राम सिरसी गांव में पिछले साल ही 9 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मिला था। लेकिन पंचायत सेवक और बिचौलियों के मिलीभगत से इन सभी लाभुकों का आवास आज भी अधूरा है। बिचौलियों के द्वारा बिना डोर लेबल ढाले ही लाभुकों के खाते से अपने खाते में मटेरियल के नाम से सब पैसा निकासी कर लिया गया है।लाभुक पेहरी देवी,बुधना किसान, किशोर वृजिया,मिठू किसान, मैटू किसान,रतीया किसान,जूगेन वृजिया और लालसाय वृजिया कुल 9 लाभुकों का आवास अधूरा है। बताते चलें कि पेहरी देवी पति स्वा सुखलाल किसान को जो पीएम आवास मिला है ,वह भु अधूरा पड़ा हुआ है।शायद लगाता है की विधवा महिला द्वारा आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सकेगा। जिसके कारण उसे छत नसीब नहीं हो पाएगा। क्योंकि बिचौलियों के द्वारा उनके खाते से सभी पैसा की निकासी कर ली गई है।इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य चंदन मिंज ने बताया कि उस गांव जाने पर वहां ग्रामीणों ने अधूरे पड़े पीएम आवास की जानकारी देते हुए कहा है कि किसी भी तरह आवास को पूर्ण करा दें। नहीं बरसात में हमलोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।वही पंचायत समिति ने बताया कि सभी अधूरे पड़े पीएम आवास की जानकारी महुआडांड़ प्रखंड पदाधिकारी को देते हुए जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Post