बरवाडीह में हेरोइन बेचते एक युवक गिरफ्तार
पोखरी व आसपास के इलाके में हेरोइन बेचने वाला एक ग्रुप का है सक्रिय सदस्य
बरवाडीह में हेरोइन बेचते एक युवक गिरफ्तार
बरवाडीह:
लातेहार ज़िले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी ग्राम से पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त अफरोज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से दो ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है।
बरवाडीह थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि पोखरी व आसपास के इलाके में हेरोइन बेचने वाला एक ग्रुप सक्रिय है। इससे पूर्व छापामारी कर हेरोइन बेचने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि अफरोज अंसारी फरार चल रहा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे हेरोइन बेचते हुए रविवार को रंगे हाथ पकड़ा गया है।