राजनगर थाना क्षेत्र के रोला गांव सोमवार को खेत में ट्रेक्टर से हल जोतने के समय ट्रेक्टर पलट गई।जिससे ट्रेक्टर मालिक बरही निवासी श्रीपति प्रधान (50 वर्ष)की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरेही निवासी श्रीपति प्रधान (50 वर्ष) ने अपने चालक के साथ रोला गांव के खेत में हल जोतने गया था।खेत में हल जोतते समय गाड़ी खेत के कीचड़ में फंस गया। चालक द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी जब निकल नही सका ,तो ट्रेक्टर के मालिक श्रीपति प्रधान ने गाड़ी पकड़ कर निकालने का प्रयास किया। काफी देर बाद गाड़ी का एक्सीलेटर जोर दबाते ही गाड़ी पलटकर श्रीपति प्रधान के उपर ही गिर गया और दब गया। श्रीपति प्रधान को ट्रेक्टर से निकालने के बाद 108 एम्बुलेंस के सहारे इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि श्रीपति प्रधान की पत्नी के अलावा एक बेटा एक बेटी भी है।