Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

सिंहभुम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नाम एक ज्ञापन सौंपा

Vijay Anand munka

आज सिंहभुम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया ।जिसमें scci यानी सिंहभुम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा पत्र में यह बताया गया कि पिछले 2 माह से अधिक समय से करोना काल  में बुरी तरह प्रभावित है इससे अधिकांश लोगों के जनजीवन असंतुलित हो गए हैं पर अब कोरोनाकाल की दूसरी लहर समाप्ति की ओर है तो सरकार के द्वारा सतर्कता सावधानी के साथ जीविका हेतु निवेदन है

  •  कुछ व्यापारी जैसे वेंटर कारीगर टेंट व डेकोरेटर माल ढोने वाले मजदूर बस चालक आदि व्यापारी जो भुखमरी के कगार पर हैं उन्हें रियायत प्रदान की जाए।
  •  व्यापार दुकान के समय संध्या 8:00 तक की जाए
  • राज्य के अंदर ईपास की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए
  •  50% क्षमता के साथ रेस्टोरेंट्स खोलने की अनुमति प्रदान की जाए
  •  शादी विवाह में 100 लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी जाए

यह सभी मांगे सिंहभुम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा मांग पत्र में लिखी गई।

Related Post