Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

महुआडांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत दुरूप के पंचायत भवन एवं ओरसा पंचायत के चिकनीकोना स्कूल के प्रांगण में वेदिक सोसायटी, लातेहार ने अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रिकल अप के सहयोग से अत्यंत गरीब आदिम जनजाति परिवारों के बीच निःशुल्क स्वच्छता किट का वितरण किया। जहाँ दुरूप गाँव में 72 तथा चिकनीकोना स्कूल में 12 किट वितरित हुआ।ज्ञात हो कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह स्वच्छता किट अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वच्छता किट के रूप में प्रत्येक चयनित आदिम जनजाति परिवार को चार पीस मास्क, चार पीस छोटा तौलिया, चार पीस सेवलोन का साबुन, 500ml का दो सेनिटाइजर,1 किलोग्राम टाइड वाशिंग पाउडर, एवं दो सेनेटरी नैपकिन दिया गया। उपरोक्त स्वच्छता सामग्रियों के उपयोग एवं महत्व के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया, साथ ही उन्हें कोविड का टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर दुरुप पंचायत के मुखिया उषा खलखो, पंचायत सचिव संजय मिंज, वेदिक सोसाइटी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार यादव, क्षेत्र समन्वयक अनुज कुमार सहित पुरानडीह, दावना, छगरही, बालामहुआ (मेढरुवा) आदि गांव के चयनित अत्यंत गरीब आदिम जनजाति परिवार के प्रतिभागी उपस्थित थे।

Related Post