महुआडांड़ प्रखण्ड स्थित पंचायत रेगाई के ग्राम शिवनगर में शरारती तत्वों के द्वारा खड़ी ट्रैक्टर गुरुवार की रात लगभग 11 बजे आग के हवाले कर दिया गया। जिसमें ट्रेक्टर का हुड स्टेरिंग, समेत अन्य सामान जल गई। वहीं ट्रेक्टर का डिजल भी गिरा दिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैक्टर मालिक भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि यह घटना बीते रात्रि लगभग ग्यारह बजे कि है हमारे दुकान के समिप रोज की तरह गाडी खड़ी थी।जिसे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आग के हवाले किया गया।रात को ट्रेक्टर को एक व्यक्ति ने देखा और इसकी सुचना नजदीक में सो रहे मजदूरों को दी।जो मजदुर मेरे दुकान में कार्य करते हैं और बगल में बने घर में ही सोते हैं। तब जाकर उन लोगों के द्वारा आग को बुझा ही दे अब ट्रेक्टर को पूरे जलने से बचा लिया गया। इस घटना को किसके द्वारा अंजाम दी गई हैं उसका पता नहीं चल पाया है इसके अलावा मेरे दुकान के पास ट्रैक्टर जेसीबी समेत अन्य गाड़ियां भी लगी रहती है। ट्रेक्टर को जलने से लगभग 1 लाख की क्षति हुई है।ईस घटना की सूचना मेरे द्वारा शुक्रवार को महुआडांड़ थाना को दे दी गई है। वहीं घटना को लेकर महुआडांड़ पुलिस प्रशासन के द्वारा छानबीन जारी कर दी गई है