Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

चंदवा में गंगा दशहरा पर पर्यावरण संरक्षण का दिलाया गया संकल्प

गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद नदी तट पर पूजा-अर्चना की

 

 

 

चंदवा:बब्लू खान की रिपोर्ट

 

गंगा दशहरा के अवसर पर चंदवा में दामोदर बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों ने देवनद नदी तट पर पूजा-अर्चना की।

रविवार को प्रभाकर मिश्र और अजय वैद्य के साथ दामोदर बचओ अभियान से जुड़े लोग देवनद तट पहुंचे।

 

 

 

पूजा-अर्चना कर नदियों के संरक्षण का संकल्प दिलाया।

 

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जीवों का वजूद बचाने के लिए भूमि, जल, प्राण वायु सबको सहेजने की जरूरत है।

 

इस दौरान पौधरोपण कर उसकी महता से लोगों को अवगत कराते उनके संरक्षण का भी संकल्प लोगों को दिलाया गया।

 

मौके पर मंटू केशरी, कुमार नवनीत, मनोज मेहता, मनीष कुमार, वेदांत अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे।

Related Post