Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

सीआरपीएफ ने वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाये सैकड़ों फलदार पौधा

 

 

गारू से संवाददाता उमेश यादव  *****गारू (लातेहार): गारू थाना क्षेत्र के सीमाखास स्थित सीआरपीएफ कैंप में 241 बटालियन के कमांडेंट ऋषि राज के निर्देश पर एफ कंपनी ने वृक्षारोपण अभियान के तहत सैकङो फलदार पौधे लगाए गए. इस अवसर पर कंपनी कमांडेंट श्री मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम, अमरूद, अनार, निंबू, कटहल समेत अन्य सैकड़ों फलदार पौधे सीआरपीएफ के जवानों ने लगाये. कंपनी कमांडेंट श्री यादव ने कहा कि प्रदूषण से बचने के लिए पेड़ पौधा लगाना बहुत जरूरी है ताकि इससे मनुष्य तथा जीव जंतुओं को शुद्ध वातावरण मे हवा, पानी मिल सके.समाज के हरेक व्यक्ति को पेड़ पौधा अपने घरों के आस-पास लगाना चाहिए ताकि इससे फल फूल के साथ शुद्ध वातावरण का मिले. मौके पर सीआरपीएफ के जवान मुकेश कुमार यादव, सागर वेन , समेत दर्जनों जवानों ने वृक्षारोपण किया.

Related Post