*सोमवार की सुबह 6 बजे तक पूर्णतया लॉकडाउन*
लोहरदगाः राज्य में शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लाॅकडाउन है। इस वजह से लोहरदगा जिले के हर प्रखंड में रविवार की सुबह से बाजार पूरी तरह से बंद दिखे। दवा को छोड़ सभी दुकानों पर ताला लटका रहा। बेवजह घर से निकलने की मनाही है। बेवजह निकलने वाले लाेगाें पर कार्रवाई हाेगी। बहुत जरूरी हाे, ताे ही घर से निकलें। इस वजह से आज सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, संपूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने में मानसून ने भी योगदान दिया है। तकरीबन हर क्षेत्र में सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से भी लोग घरों में ही हैं। उधर, लाॅकडाउन में सख्ती भी बढ़ा दी गई है। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जिन सब्जी मंडी में रोजाना सुबह सैकड़ों लोगों की भीड़ हुआ करती थी, उस सोमवार बाजार, मैना बागीचा, अपर बाजार आदि सब्जी मंडी में न तो एक भी दुकानें लगी और न कोई खरीदार पहुंचा। पूरे शहर में लॉकडाउन का असर दिख रहा है। कुड़ू, किस्को, भंडरा, सेन्हा, कैरो आदि प्रखंडों में शनिवार की शाम 4 बजे से दुकानें बंद होनी शुरू हो गई थी। इसका असर रविवार की सुबह से दिख रहा है। सड़कों पर आवागमन आम दिनों की अपेक्षा बिल्कुल ही कम है। इक्का-दुक्का दो पहिया व चारपहिया वाहनों को छोड़ वाहनों का आवागमन पूर्णतया बंद है। सारे लोग अपने अपने घरों में ही है। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर सड़क पर दिख रहे हैं। पुलिस जवान गश्त लगाते नजर आए।