Fri. Oct 18th, 2024

*गारू मे विकास सह टीकाकरण मेला का आयोजन कल

 

 

*मेले मे सभी विभागों के लगेगे स्टांल,*

*किसान के बीच बीज का होगा वितरण*,

 

*पेंशन से वंचितों को ऑन स्पॉट किया जाएगा लाभुकों का चयन*

 

गारू (लातेहार) : जिले के उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार गारू प्रखंड मुख्यालय स्थित स्तरोन्नत +2 उच्च विद्यालय परिसर मे विकास सह टीकाकरण मेला का  आयोजन 11 जून – शुक्रवार को किया गया है.

कार्यक्रम की सफलता के लिए एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने समाजिक कार्यकर्ताओ एवं कर्मचरियों के साथ बैठक की.बैठक मे उन्होने बताया कि विकास सह टीकाकरण मेला मे शिक्षा, कृषि,समाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस समेत अन्य विभागों के स्टाॅल कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा.

मेले मे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभ से वंचित ग्रामीणो को ऑन स्पॉट योजना का लाभ दिया जाएगा, शिक्षा विभाग के द्वारा दसवी एवं ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया जाएगा, जबकि कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच बीज का वितरण समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.इस अवसर पर बीडीओ शंभु राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिले के वरीय पदाधिकारी बंधन साय, एमओ अनुज शरण,सीडीपीओ, वीपीओ विजय पासवान, कनीय अभियंता श्री मोदी समेत अन्य काफी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

 

*दुकानदारों एवं ग्रामीण चिकित्सकों से वैक्सीन लेने की अपील*

 

एसडीएम नित निखिल सुरीन ने प्रखंड के सभी दुकानदारों एवं ग्रामीण चिकित्सकों से कोरोना का टीका निश्चित रूप से लेने की अपील की. कहा कि ग्राहकों के साथ साथ दुकानदार दोनों को वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है. नही तो दोनो संक्रमित होगे. पूर्वाहन 11:00 बजे बारिश होने पर बारिश होने पर एक से आधे घंटे समय परिवर्तन हो सकता है संवाददाता उमेश यादव गारू

Related Post