Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

भाजपा महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रह 

जमशेदपुर

केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष होने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों की श्रृंखला के तहत शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रतिदिन हो रहे रक्तदान शिविर के सातवें दिन बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान संपन्न हुआ। सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चले रक्तदान शिविर में कुल 103 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।रक्तदान शिविर में अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था ।

सबसे पहले रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा ,भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, झारखंड पूर्व महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कल्याणी सरन पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार,भाजपा नेता विकास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।

इस दौरान उपस्थित नेताओं ने रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर रक्तदान के प्रति आभार जताया।

धर्मेंद्र प्रसाद, ज्योति अधिकारी,कुलवंत सिंह बंटी, सरबजीत सिंह उर्फ सोमो,अमरजीत सिंह राजा,अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मेराज अहमद, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष फैयाज अहमद एवं जगतार सिंह, सुरेंदर सिंह शिंदे, मोहम्मद इम्तियाज, कुमलेन हैरेंज, मोहम्मद तहसीन,नौशाद, फैज सुर्खाब,आजादनगर मंडल अध्यक्ष फातिमा शाहीन, मुनाजीर,सैफ अख्तर, इफ्तिखार आलम,एस.के पप्पू एवं राजू आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Post