जंगली हाथियों के भय के चलते हिंडाल्को कोल माइंस का सर्वे कार्य बाधित
लातेहार चन्दवा प्रखंड के चकला गांव को सरकार ने हिंडाल्को कंपनी को कोल माइंस आवंटित किया है मगर कंपनी के कोइ बड़े अधिकारी चकला गांव वालों के साथ अभी तक किसी प्रकार का कोई ग्राम सभा नहीं किया गया कुछ गांव वाले विचौलियों के माध्यम से गाँव वाले को गुमराह कर चंद पैसा के लालच दे रहे है हिंडाल्को कंपनियों फिलहाल चकला कोल माइंस गांव का सर्वे अपने कंटेकनर रवि कुमार से करवा रहा है कंटेकटर द्वारा भोले भाले गांव वालों को सर्वे का काम मे मामुली पैसा देकर अपना काम निकाल रहा है क्षेत्र मे जंगली हाथियों का झूंड आया है पिछले दिनों पंचायत के द्रजनो घरो तोड डाला है फिर भी कंटेकटर द्वारा गाँव वालों को जंगलों मे ले जा कर कोल माइंस का परिसीमन का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है डिंडालको कंपनी गांव वाले पर किसी प्रकार का कोइ ध्यान नहीं इस कोविड के महामारी मे भी किसी प्रकार का गांव मे कोई चिकित्सा शिविर लगया नहीं ही गांव वाले को किसी तरह का मदद पहुंचा है कंपनी केवल बिचौलियों के माध्यम से गांव मे पहुंच बना रहा है एवं गांव वालों को आपस मे उलझा रहा है चकला पंचायत के जनता को पहले आम सभा के माध्यम से कंपनी के निति को पारदर्शी करना होगा कंपनी के पदाधिकारी अपने मनमानी से बाज आए नहीं तो जनता का जब आंदोलन शुरू होगा तो कंपनी के लोगों को भारी समस्या का सामना करना होगाा।
लातेहार से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट