Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार पुरे प्रदेश के हजारों गांवों के साथ साथ महुआडांड़ अभाविप के सदस्यों दर्जनो भी मिशन आरोग्य की शुरुआत की गई, जिसमें अभाविप के सदस्य धवईटोली, डेकचीटोली, अंबवाटोली गुड़गुड़टोली एवं महुआडांड़ के दर्जनो ग्रामीणों को वैक्सीन के अफवाहों पर धयान ना दें वैक्सीन जरूर ले यह कोरोना के खिलाफ आपके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता पैदा करता है बताकर वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करने का काम कर रहें है, साथ ही साथ थर्मल स्कैनर से लोगों का तापमान माप रहे हैं, साथ ही ओक्सीमीटर से लोगों का ओक्सिजन लेवल भी नाप रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं की बेवजह घर से ना निकलें और किसी जरूरी कारणवश घर से निकलते भी हैं तो कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करते हुए बाहर जायें. मिशन आरोग्य की जानकारी देते हुए अभाविप लातेहार के जिला सोशल मीडिया प्रमुख उज्जवल धनुष ने बताया की हमारा यह कार्यक्रम पुरे झारखंड में चल रहा है जोकी 4 जून से 10 जून तक चलना है, जिसमें अभाविप के सदस्य दस हजार गाँव में जा जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे

अभाविपु महुआडांड़ के मिशन आरोग्य में मुख्य रूप से अभाविप के महुआडांड़ नगर अध्यक्ष श्री चंद्र कुमार बेसरा, अभाविप लातेहार जिला सोशल मीडिया प्रभारी उज्जवल धनुष, अभाविप महुआडांड़ के कोष प्रमुख रोहित सोनी, नगर सह मंत्री सतीश कुमार गुप्ता, नगर सोशल मीडिया प्रमुख दिपक गुप्ता, नगर कार्यकारिणी सदस्य विवेक कुमार शर्मा एवं राजा राम रवि उपस्थित थे

Related Post