मानव सेवा परिवार जिसकी हर समय पर कई तरह की सामाजिक कार्य किये जाते हैं।इस बार परिवार द्वारा दिलीप गोयनका के सहयोग से एक जरूरत मंद को(शनि मंदिर के पुजारी) व्हीलचेयर दिया गया।मोके पर लाभुक ने परिवार की तारीफ की।वही मोके पर परिवार के अशोक केड़िया ने बताया कि अब तक लगभग 90 व्हीलचेयर का बितरण किया जा चुका है। आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य होते रहेंगे।