Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

साग बेचकर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन खरीद कर पढाई

Abhijit sen

Ghatsila—‘ ghatsila फुल डूंगरी गांव के रहने वाले चौथी क्लास का छात्र राहुल कुमार द्वारा साग बेचकर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन खरीदने की सूचना पोटका विधान सभा क्षेत्र की विधायक श्री संजीव सरदार जी को मिली थी सूचना मिलने के बाद पोटका विधायक श्री संजीव सरदार द्वारा अपना समर्थक वासुदेव अग्रवाल किशन गुप्ता और अजीत राय की हाथों नया मोबाइल फोन कॉपी और पेन खरीद कर छात्रों को भिजवाया गया साथ ही राहुल के माता श्री के साथ दूरभाष पर बात करके भरोसा दिया गया कि भविष्य में हर तरह की मदद जारी रहेगा विधायक जी ने कहा कि मैट्रिक मैं फर्स्ट क्लास लाने से एक और नया मोबाइल फोन देंगे नया मोबाइल फोन पाकर छात्रों राहुल कुमार चरह उठा और खुशी से कहा कि अब मैं इस कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन क्लास कर पाऊंगी इसके लिए राहुल कुमार के परिजन वाले विधायक श्री संजीव सरदार जी को तहे दिल से धन्यवाद दिए।

Related Post