Breaking
Mon. Nov 25th, 2024

अस्पतालों के बहार निःशुल्क ऑक्सीजन ऑन व्हील्स का शुभारम्भ , मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की पहल

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा मंगलवार को मारुति वैन में ऑक्सीजन सुविधा से सुसज्जित निःशुल्क ऑक्सीजन ऑन व्हील्स (24 गुणा 7) कार्यकम का शुभारम्भ किया गया। सुरभि शाखा अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए अस्पताल में जो लोग ऑक्सीजन बेड के इंतजार में विभिन्न अस्पतालों में बैठे रहते हैं, उन्हें अस्पताल में बेड उपलब्ध होने तक मारुति वैन में निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा प्रदान करेगी।

जमशेदपुर शहर के विभिन्न अस्पतालों के बहार रोगियों को इस सेवा का लाभ मिलेगा। जूम ऐप के माध्यम से साकची काशीडीह चंद्रबली उद्यान में आयोजित उद्घाटन कार्यकम में मारवाड़ी युवा मंच के झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता, दिल्ली से जनसेवा एव स्थायी कार्यक्रम के राष्ट्रीय डायरेक्टर पंकज समेत समाजसेवी अशोक भालोटिया, उमेश शाह, संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगासिया, अशोक मोदी, नंद किशोर अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, संदीप मुरारका, सांवरमल अग्रवाल आदि शामिल हुए।

कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यकम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने किया। इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रीति अग्रवाल है। मौके पर ममता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, रजनी बंसल, सुमन झाझरिया, आशुतोष अग्रवाल, संजय झाझरिया, घनश्याम अग्रवाल, पंकज कवांटीया आदि मौजूद थे।

ऑक्सीजन ऑन व्हील्स सेवा में विशेष योगदान हेतु उमेश शाह, दिनेश मुन्ना अग्रवाल (मुन्ना), संतोष राज अग्रवाल का शाखा की ओर से धन्यवाद दिया गया। मालूम हो कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के इतिहास में झारखण्ड प्रांत एवं स्टील सिटी सुरभि शाखा ऐसी पहली शाखा है जिसके द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

Related Post