Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पड़ोसी के जमीन पर पानी बहाने को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट महिला समेत तीन घायल

Abhijit sen–potka

Jamshedpur/potka– पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पश्चिम बस्ती में   पड़ोसी के जमीन पर पानी बहाने को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट महिला समेत तीन घायल मामला कव्वाली थाने में दर्ज कोवाली थाना द्वारा घायलों को इलाज के लिए पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां चल रहा है घायलों का इलाज

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=En4ornvLjbY[/embedyt]

मैं आपको बता दूं कि पड़ोसी के जमीन पर पानी बहाने को लेकर दो परिवारों में जबरदस्त मारपीट हुई निक्कू नामक युवक द्वारा पड़ोसी के जमीन पर पानी बहाया जा रहा था जिसको लेकर रेहाना खातून द्वारा विरोध किया गया जिसके बाद निक्कू ने महिला पर हमला कर मारपीट करने लगा अपनी मां को मारता देख अरबाज खान एवं युसूफ खान अपनी मां को बचाने के लिए सामने आए जिसके बाद निक्कू ने धारदार कुल्हाड़ी से अरबाज खान के सर पर हमला कर दिया जिससे सर पर गंभीर चोट आई है जिसके बाद बीच-बचाव में यूसुफ खान आए तो उसे भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिसमें यूसुफ के हाथ में चोट आई है इस घटना में अरबाज खान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद दोनों भाई अरबाज खान एवं युसूफ खान घायल अवस्था में कोवाली थाना पहुंचे एवं निक्कू के ऊपर पर पड़ोसी के जमीन पर अतिक्रमण करने एवं मां रेहाना खातून पर मारपीट एवं धारदार कुल्हाड़ी से घायल करने के आरोप में कोवाली थाना में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है

Related Post