Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

झारखंड की रानी कहे जाने वाली महुआडांड़ के नेतरहाट में 4 दिनों से जलापूर्ति योजना पूरी तरह से ठप है।

नेतरहाट तालाब का फोटो

झारखंड की रानी कहे जाने वाली महुआडांड़ के नेतरहाट में 4 दिनों से जलापूर्ति योजना पूरी तरह से ठप है।

जिससे नेतरहाट विद्यालय एवं ग्रामीणों पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके कारण नेतरहाट में पानी पी लिया हाहाकार मचा हुआ।इस संबंध में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि मैंने इस संबंध में तीन दिन पूर्व में ही स्कूटीव इंजीनियर जितेंद्र कुजर से बात कर पानी सप्लाई ठीक करने की बात कही तो उन्होंने आश्वासन दिया कि ठीक है मैं देख लेता हूं।परंतु आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी जितेंद्र कुजुर अभी तक देख ही रहे हैं। केवल देख लेने से काम तो चल नहीं रहा है हमारे पास मात्र एक टैंकर है जिससे अपने विद्यालय समेत पूरे ग्रामीणों को किसी तरह पानी मुहैया करा रहा हूं।वह तो गनीमत है कि अभी करोना काल में विद्यालय में छात्र नहीं है नहीं तो और बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती। उन्होंने कहा की किसी तरह एक-दो दिन बगैर पानी के बिताया जा सकता है। लेकिन आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाई दुरुस्त होने की कोई आसा नजर नहीं आ रही है। ज्ञात हो कि पुरे नेतरहाट क्षेत्र में

नेतरहाट में एकमात्र पेयजल आपूर्ति बड़ा तालाब के माध्यम से किया जाता है।बता दें कि पुरा नेतरहाट इसी बड़ा तालाब पर पानी के लिए निर्भर है।वहीं पानी टंकी के मशीनों में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण 4 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post