Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट के यौन शोषण एवं आपत्ति जनक फोटो लेकर धमकी देने के आरोपी – पंचांनंद पांडे गिरफ्तार।

आरोपी सिपाही का फोटो

महुआडांड़ के नेतरहाट स्थित जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट आईआरबी 8 के जवान पंचानंद पांडे यौन-शोषण एवं आपत्तिजनक फोटो लेकर धमकी देने के आरोपी को नेतरहाट थाना पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। वहीं आरोपी का एसडीपीओ महुआडांड़ के समक्ष बयान भी लिया गया। जानकारी के अनुसार 24 घंटे में आरोपी को लातेहार जेल भेज दिया जाएगा।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शशि पन्ना (महुआडांड़) एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रामबिसुन नगेसिया, गजेंद्र किसान, प्रकाश यादव, रितेश किसान, तेज नारायणन किसान, राजू लकड़ा एवं अन्य ग्रामीणों के प्रतिनिधित्व में पीड़िता को साथ लेकर नेतरहाट थाना में प्राथमिकता दर्ज कराया गया था।

सामाजिक कार्यकर्ता शशि पन्ना,रामबिसुन नगेसिया गजेंद्र किसान, प्रकाश यादव, रितेश किसान, तेज नारायणन किसान, राजू लकड़ानेतरहाट थाना प्रभारी एवं एसडीपीओ महुआडांड़ के प्रति त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नेतरहाट थाना के साथ मिलकर भविष्य में भी ऐसे आरोपी को पकड़ने में पूर्ण सहयोग करने की बात कही।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post