Sat. Sep 14th, 2024

बारेसांढ़ साप्ताहिक बाजार में गाइडलाइन की तहकीकात करने पहुंचे एसडीएम

उमेश यादव

गारू:– गारू प्रखंड के बारेसांढ़ में मंगलवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में कोविड को लेकर लोगों की मानसिकता की तहकीकात करने महुआडांड़ एसडीएम नित निखिल सुरीन तथा बीडीओ शम्भू राम बारेसांढ़ पहुंचे।

बता दें कि सोमवार को बारेसांढ़ में कुल 38 लोगों का कोविड जाँच किया गया था, जिसमें 9 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था। इधर बारेसांढ़ थाना प्रभारी जावेद कासमी के द्वारा लगातार दुकानदारों तथा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग एक दूसरे के घरों से जुड़े हुए होते हैं, और इस लोक डाउन में कभी-कभी नमक तेल भी दूसरे के घरों से लेने पड़ जाते हैं। ऐसे में कोविड गाइड लाइन का अनुपालन होना बहुत कठिन प्रतीत हो रहा है। हालांकि बावजूद इसके एसडीएम तथा बीडियो ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने को कहा और बिना माफ घर से बाहर नहीं निकलने के लिए प्रेरित किया। तथा नियम तोड़ने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

मौके पर महुआडांड़ एसडीओ, गारू बीडीओ, बारेसांढ़ थाना प्रभारी जावेद कासमी, तथा रामजी ठाकुर उपस्थित थे।

Related Post