Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

बालूमाथ में चोरी की नौ मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार

बालूमाथ (लातेहार), 

बालूमाथ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरी की नौ मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बालूमाथ थाना अंतर्गत बारियातु टीओपी क्षेत्र के फुलसू मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक एच एफ डिलक्स मोटरसाइकिल नम्बर जेएच 01K 9134 के साथ कौलेश्वर गंझू उर्फ बोखा (उम्र 23 साल, पिता- सुखदेव गंझू, ग्राम- चाटूहास, थाना- हेरहंज, जिला- लातेहार) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर इसके घर से पुलिस ने चोरी की आठ और मोटरसाइकिल बरामद किया है। इस सम्बंध में बालूमाथ थाना कांड संख्या 86/2021 में भारतीय दंड विधान की धारा 379, 414 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व भी गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध लातेहार थाना में मोटरसाइकिल चोरी से सम्बंधित एक कांड प्रतिवेदित किया गया है। इस छापामारी अभियान में बालूमाथ के पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, बालूमाथ थाना प्राभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो, बारियातु पिकेट प्रभारी कुबेर साव और सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post