Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

अग्रवाल युवा मंच का सराहनीय पहल- कोरोना संक्रमित के घर पहुंचा रहे हैं निःशुल्क भोजन

जमशेदपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही कोविड पॉजिटिव आने वाले लोगो को खाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर सामने आया है। अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर द्वारा कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार जो कि घर पर खाना बनाने में असमर्थ हो, उन्हें शुद्ध भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत होम क्वारंटाइन लोगों तक पौष्टिक खाना बिना किसी शुल्क के पहुंचाया जा रहा है।

इस महामारी में अग्रवाल युवा मंच द्वारा जरूरतमंद लोगों को घर पहुंच सेवा दी जा रही है अगर आपको भी कुछ दिक्कतें आ रही है और खाना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो अग्रवाल युवा मंच आपकी सेवा में उपस्थित है। भोजन हेतु बुकिंग के लिए अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर से 9835187715 या 7766944344 में संपर्क कर सकते है। अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सन्नी संघी ने इस बात की जानकारी दी।

Related Post