Breaking
Sat. Apr 12th, 2025

महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आक्सीजन की कमी,9 सिलेंडर में 4 आक्सीजन सिलेंडर ही है उपलब्ध।

महुआडांड़

महुआडांड़ अनुमंडल के एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी है। सांस संबंधित समस्याओं को लेकर या कहें कोरोना मरीजों के बेड हेतू नौ बेड की व्यवस्था आक्सीजन सिलेंडर के साथ किया गया है। लेकिन अभी वर्तमान में चार ही अक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में उपलब्ध है।वही गुरुवार को पांच आक्सीजन सिलेंडर लेकर स्वास्थ्य कर्मी डाल्टेनगंज रीफिल कराने गए हुए थे। जहां उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली ।फिर उनके द्वारा लातेहार सदर अस्पताल जाकर किसी तरह दो ही सिलेंडर महुआडांड़ ला पाये। अगर समय रहते महुआडांड़ में समुचित ऑक्सीजन सिलेंडर के व्यवस्था नहीं की गई तो स्थिति कभी भी खराब हो सकती है। इस संबंध में प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी है। इसे लेकर सीएस को पत्र लिखा जा चुका है ।डालटेनगंज जाने पर भी स्वास्थ्य कर्मियों को वहां के एजेंसी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।सभी बातों की जानकारी उपायुक्त व सीएस को दे दी गई है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post