Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

द०पू रेल मेंस यूनियन के सेंट्रल ऑफिस बेयरर कॉमरेड अमित मुहरी का निधन, शोक की लहर

जमशेदपुर:दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय ऑफिस वेयरर कॉमरेड अमित मुहरी का मंगलवार को कोलकाता स्थित गार्डन रीच अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । उनके निधन की खबर मिलते ही मेंस यूनियन कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर बुधवार को टाटानगर मेंस यूनियन शाखा में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी मेंस यूनियन रनिंग ब्रांच के तापस चट्टराज ने देते हुए बताया कि कोलकत्ता के मानिक तल्ला में रहने वाले अमित मुहरी पिछले दिनों बिस्तर से गिर गए थे। जिसके कारण उनका स्पाईनल कर्ड टूट गया था। रेलवे अस्पताल में इलाजरत थे। वे इसी माह मे गार्डेनरीच स्थित जनरल अकाउंट्स आफिस से सेवानिवृत होने वाले थे। वे अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्री छोड़ गये हैं।

Related Post