Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

Jamshedpur /potka : जान देंगे मगर बड़ा तालाब का पानी बेचने नहीं देंगे

Abhijit sen—potka

Jamshedpur /potka— ” जान देंगे मगर बड़ा तालाब का पानी बेचने नहीं देंगे ” जान दे देंगे मगर तालाब का पानी बेचने नहीं देंगे के नारे के साथ गूंजता रहा पोटका प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव सानग्राम मैं

पोटका प्रखंड के शान ग्राम गांव के ग्रामीणों का कहना है कि एक तो कोरोना का कहर दूसरे और पिछला साल मात्रा में बारिश नहीं होने के कारण भारी जल संकट उत्पन्न हो गया है इस बीच शाहा स्पंज एंड पावर लिमिटेड को तालाब के मालिक द्वारा टैंकर से पानी बेचा जा रहा है जिसका हम लोग एक स्वर में विरोध करते हैं तालाब भले मालिक का हो सकता है मगर पानी हम सभी ग्रामीणों का है ग्रामीण तपन कुमार मंडल ने कहा कि तालाब का पानी किसी भी हाल में हम लोग बेचने नहीं देंगे यहां मदनसाई एवं सानग्राम के सैकड़ों लोग नहाते हैं साथ ही साथ जानवर भी पानी इसी तालाब से पीते हैं इसी तालाब से पूरे गांव के लोग आश्रित हैं इसलिए किसी भी हाल में हम लोग पानी बेचने नहीं देंगे करीब चार घंटे तक शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड के टैंकर को ग्रामीणों द्वारा घेर कर रखा गया था बाद में पोटका पुलिस की सहायता से टैंकर को मुक्त करा दिया गया l

 

Related Post