Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

मृत पिता के पैसे निकालने के लिए चार महीने से दौड़ा रहा है बैंक इसी महीने दो बहनों की शादी है

गारू:- गारू भारतीय स्टेट बैंक वैसे तो फर्जी निकासी के लिये सुर्खियों में रहता ही है। वैसे इस बार कुछ नया मामला प्रकाश में आया है। गारू प्रखंड के मारोमार निवासी संजय यादव जिसके पिता स्व रामा प्रसाद यादव व माता (अब मृत दोनों) के जॉइंट खाता में कुछ पैसा फसा हुआ है। संजय यादव नें बताया कि, इस मामले में गारू शाखा प्रबंधक से बातचित हुई थी, जिसमें यह बताया गया कि दोनों का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा सभी भाई बहनों का शपथ पत्र बैंक में जमा करें। जमा करने के बाद पैसा मिलने की आस में उन्होंने अपनी दो बहनों की शादी तय कर दिये और इसी महीने में शादी होने वाली है। वहीं बैंक के हर बार नया तारीख दिये जाने से काफी निराश हो चुके हैं। वे बताते हैं कि बैंक के एक दलाल उनसे कमीशन में कुछ पैसे लेने की बात कर रहे थे, उन्हें सक है की पैसा देने से इनकार कर दिये इसलिए ऐसा किया जा रहा है।ज्ञात हो की माता पिता के मृत्यु के बाद पांच बहनों की जिम्मेदारी संजय यादव पर आ गयी है।
बताते चलें की गारू एसबीआई शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं वहीं स्थिति को देखते हुए बैंक को बंद कर दिया गया है। फिलहाल बैंक में अन्य कार्यरत अधिकारी बात करने से इनकार कर रहे हैं,और शाखा प्रबंधक के रांची अस्पताल में होने के कारण पक्ष नहीं लिया जा सका।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post