Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

पोटका प्रखंड अंतर्गत हरिना के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मुक्तेश्वर धाम में लगाए गए हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन एवं पेबर्स ब्लॉक लगाए जाने के कार्य का विधिवत शिलान्यास

Abhijit sen—potka

Jamshedpur/potka—

पोटका प्रखंड अंतर्गत हरिना के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मुक्तेश्वर धाम में लगाए गए हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन एवं पेबर्स ब्लॉक लगाए जाने के कार्य का विधिवत शिलान्यास शनिवार को पोटका विधान सभा क्षेत्र की विधायक श्री संजीव सरदार जी के द्वारा किया गया .हरिणा में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जिला अनाबाद निधि से हाईमास्ट लाइट 4.50 लाख की लागत से लगाया गया है जबकि अनाबाद निधि से ही सामुदायिक भवन के सामने आंगन से मुख्य पथ तक पेबर्स ब्लॉक लगाने का कार्य 4 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा इस अवसर पर ग्राम प्रधान बज्राकोन दंडपात अवित्रों सरदार कमल नायक विकास पंडा रिधू महतो भुवनेश्वर सलवार निरंजन बारीक भगत सरदार पिंटू नायक अनिरुद्ध नायक प्रकाश महतो बापी भट्टामिश्रा सोमनाथ सरदार ईश्वर सरदार आदि उपस्थित रहे

Related Post