जमशेदपुर में कोरोना ख़तरनाक तरीक़े से बढ़ता नज़र आ रहा है हम लोग को सचेत रहना है कि कोरोना से बचे नही तो स्वस्थ सेवा मिलना मुश्किल हो जाएगा।
जमशेदपुर मै स्वस्थ सेवा को सम्भालने वाला टाटा स्टील द्वारा संचालित TMH और सरकार द्वारा संचालित MGM कोरोना के मरीज़ों से फूल है।
भारतीय शास्त्रों में जाएं, तो वहां महर्षि दधीचि ने दानवों से संघर्ष में देवताओं को शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से शरीर को गलाकर वज्र बनाने के लिए अपनी हड्डियां दान दे दी थीं।
जमशेदपुर वसियों से अपील हे कि महामारी काल में वे अपना प्लाज्मा दान कर इसके मरीजों की जान बचाने में योगदान दें।,
जो कोरोना साक्रमण से संक्रमित हो स्वस्थ होकर 14 दिन के होम क्वॉरंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं ।
वैसे समस्त जमशेदपुर निवासियों से अपील है कि कोरोना संक्रमितो के लिए प्लाज्मा डोनेट कर जीवन दाता के रूप में सामने आए।
प्लाज्मा देना भी सेवा है और इसमें सभी नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। रक्तदान महादान हैं और प्लाज्मा दान जीवनदान है।
पुनः सभी से विनम्र आग्रह है आप जीवन दाता के रूप में सामने आए और किसी की बेशकीमती जान को बचाएं। लोग कोरोना से डरे नहीं बल्कि डटे रहें ।लोगों की दुआएं आपको मिलेगी।
वैसे योद्धा जो कोरोना जंग जीत कर अपने परिवार में उनकी खुशियां बन कर वापस आए हैं वह प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आए |
जमशेदपुर वासियों का कर्तव्य है वह खुशी प्लाज्मा डोनेट कर दूसरे के परिवार को भी दें । वैसे योद्धाओं को खुले दिल से आगे आना चाहिए।