घाटशिला कमलेश सिंह
घाटशिला थाना क्षेत्र से भागकर नाबालिग प्रेमिका धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के हरिंणदुगडी गांव निवासी प्रेमी के घर पहुंच गई। इसकी जानकारी घर वालों को मिलते ही उन्होंने चाइल्डलाइन को सूचना दी। उसके बाद चाइल्ड लाइन के राकेश मिश्रा और प्रभारी थाना प्रभारी तरुण कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर प्रेमी के घर से दोनों को बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक नाबालिग प्रेमिका स्कूल में पढ़ती है और घाटशिला में रहती है। पुलिस ने बताया कि उक्त लड़की की पूर्व में दो बार शादी तय थी थाने में बताया गया कि पहले युवक क एक युवक के साथ भागी थी। बाद में उसे घर लाया गया फिर एक लड़के से शादी तय हुई उसके बाद मंगेतर के साथ उसे परिजनों ने घूमते हुए देख लिया तो वह डर से भाग कर अपने तीसरे प्रेमी हरिणदुकडी पहुंच गई लड़की के परिजन खोजते हुए यहां पहुंचे तो घटना की जानकारी चाइल्डलाइन को दी बाद में चाइल्ड लाइन के राकेश मिश्रा ने दोनों का बयान लेने के बाद सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए नाबालिग प्रेमिका को बेथल होम भेज दिया और प्रेमी को पुलिस ने पीआर बाउंड भरवा कर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।