घाटशिला कमलेश सिंह
घाटशिला बार एसोसिएशन चुनाव 2021 में महासचिव पद पर 3 लोगों ने नामांकन किया है। इस बार बलबीर सिंह सपन नंदा और रामा प्रसाद मुखर्जी ने नामांकन किया है। विदित हो कि 2018 में महासचिव पद पर अरुण ओझा ने जीत हासिल की थी। फ्री हो जाए इस वर्ष के चुनाव में भाग नहीं ले रहे हैं। बलबीर सिंह प्रथम बार घाटशिला बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ रहे हैं। बलबीर सिंह का कहना है कि महासचिव पद पर खड़े दो प्रत्याशी भी उनके मित्र हैं इसके पूर्व उनके बड़े भाई अधिवक्ता स्व कुलदीप सिंह बार के सदस्य थे। उनके निधन के बाद में दूसरे सदस्य हैं बलबीर सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह जितने दिनों तक बार के सदस्य रहे उन्होंने बार एसोसिएशन के चुनावी प्रक्रिया में भी भाग नहीं लिया था।