Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

घाटशिला

पुलिस ने चाकुलिया थाना क्षेत्र के हाथी बाड़ी से निधि हेंब्रम और आदित्यपुर के सूरज प्रकाश झा को नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ‌ पुलिस दोनों को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर डुमरिया थाने ले गई निधि हेंब्रम पर नक्सलियों के नाम पर डुमरिया के एक व्यवसाई से डेढ़ लाख रुपए लेवी मांगने का आरोप है उसने हाथी बेड़ा में सूअर पालने का फार्म हाउस खोल रखा है। हाल में ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया है और अपनी टीम बनाकर नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने का काम शुरू किया है। मंगलवार की रात पुलिस ने निधि हेंब्रम को हाथी बाड़ी से स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया और डुमरिया लेकर पहुंची उससे पूछताछ के बाद पुलिस टीम आदितयपुर गई वहां से सूरज प्रकाश झा को गिरफ्तार किया सूरज भी निधि हेंब्रम के लिए काम करता है निधि पर घाटशिला के गुरुजी डैम में हत्या का भी आरोप है निधि और उसकी टीम पर दाल भीमगढ़ के एक झोलाछाप चिकित्सक से नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने का भी आरोप है इन सभी मामलों में डुमरिया थाना में मामला दर्ज किया किया गया है । पुलिस के अनुसार एक और आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश जारी है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post