Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

न्यु गोड्डा हास्पीटल में लगाया गया मेगा हेल्थ केंप 

गोड्डा

रविवार को फसिया डंगाल स्थित न्यू गोड्डा हास्पीटल में रांची के आलम हास्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से मेगा हेल्थ केंप का आयोजन किया गया। जिसमें ह्रदय रोग के डाक्टर ए के चौधरी एम.एस युरोलोजिस्ट डाक्टर तनवीर आलम एवं सीएमसी वेल्लोर के नस संबंधित रोग के डाक्टर एस एम कमरूज्जमां ने केंप मे कुल 500 लोगों की निशुल्क जांच की गई।हास्पीटल के डायरेक्टर मो0 शेख फरहान ने बताया की गोड्डा जैसे क्षेत्रों में सेवा भाव के लिये ही अस्पताल को खोला गया है और इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए काफी कुछ किया जाना बांकी है। इस तरह के कैंपों का आयोजनों से काफी लोग लाभान्वित होते हैं कैंप में सभी रोगियों की सुगर और बी पी जांच निशुल्क की गई। मौके पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम गाडिया एवं शेख हिदायतुल्ला , आलम हास्पीटल के डायरेक्टर डाक्टर मजिद आलम,मार्केटिंग हेड नविन चन्द्र,डाक्टर दानिश मंजर, डाक्टर राजीव रंजन एवं डाक्टर तमन्ना के साथ अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद थे।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post